निलंबित आइपीएस जीपी सिंह की जमानत याचिका की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई….
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – निलंबित आइपीएस जीपी सिंह की जमानत याचिका की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यह सुनवाई चीफ जस्टिस आफ इंडिया एन.व्ही. रमन्ना और जस्टिस कृष्णा मुरारी की डिवीजन बेंच में हुई। जमानत याचिका की अर्जी स्वीकार कर सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा। जीपी सिंह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, आशुतोष पांडेय और हिमांशु सिंहा ने पैरवी की।
आइपीएस जीपी सिंह के ठिकाने में एक जुलाई को एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में एक साथ छापा मारा था। जीपी सिंह पर एफआइआर दर्ज की गई। दिन भर की जांच के बाद पांच करोड़ की चल-अचल संपत्ति का राजफाश हुआ। 10 करोड़ की संपत्ति मिलने और इसके बढऩे की आधिकारिक जानकारी दी गई। रायपुर में एक युवक से मारपीट, भिलाई में सरेंडर करने वाले नक्सल कमांडर से रुपयों का लेन-देन, रायपुर में एक केस में आरोपित की मदद का आरोप भी जीपी सिंह पर लगा है। इन पुराने केस की फिर से जांच की जा रही है।