(जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा इन दिनों ई-चालान घर भेजा जा रहा है और इसमें अनियमितता देखी जा रही है, सारे नियमो को ताक में रखकर मनमानी की जा रही हैं, और जनता को पुलिस की वर्दी का डर दिखाकर जबरन वसूली की जा रही है।
मंगलवार को बिलासपुर के डॉ. मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत एवं निदेशक , माधव नेत्रालय नागपुर के छोटे भाई प्रबीर कुमार रॉय दो पहिया वाहन लेकर गए थे ।
और पार्किंग किया, उसका चालान सीधे बिलासपुर यातायात थाना ने 7000 रुपए का भेज डाला जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार 600 रुपए से ज्यादा का चालान नही होता है।
ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने भी माना है कि विभाग से गलती हुई है। इसका साफ मतलब है कि बिलासपुर पुलिस ई-चालान की आड़ में अनैतिक वसूली कर रही है और इसकी जांच की मांग डाॅ. मनीष राय ने की है। अन्यथा पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।