बिलासपुर के माइनिंग विभाग का रवैया…चोर से कहे चोरी करो और साहूकार से कहे पकड़ लो…!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। जिला खनिज विभाग के कर्तव्य परायण और हद से भी अधिक ईमानदार अधिकारी स्पेक्टर राहुल गुलाटी ने सेंदरी कछार हमें अरपा नदी से रेत की अवैध खुदाई और परिवहन करते 10 ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया है। मजे की बात यह है कि इस मामले में सेंदरी के एक रेत तस्कर के द्वारा पोकलेन लगाकर रेत की खुदाई धड़ल्ले से करने की खबर थी। वीडियो और तस्वीरों के साथ इस खबर को हमने भी प्रकाशित किया था। लेकिन इसके बाद खनिज विभाग के सर्वथा ईमानदार और कर्तव्य परायण अधिकारी राहुल गुलाटी ने मगरमच्छ की जगह मछलियों पर ही धावा बोला। वैसे या कोई पहली बार नहीं हुआ है इस क्षेत्र में जब भी मोबाइल पर खनिज विभाग को रेत की अवैध खुदाई और परिवहन की सूचना दी जाती है।
विभाग में बैठे रेत तस्करों के तनखैहा अफसर मोबाइल से कार्रवाई के आशंका की चुगली तुरंत कर देते हैं। इसीलिए गांव में अब टिप्पणियां की जा रही है कि बिलासपुर के माइनिंग विभाग का रवैया एक पुरानी कहावत की तरह कुछ ऐसा है मानो वो.. चोर से कह रहा है तुम धड़ल्ले से चोरी करो..हम बैठे हैं…और इसी तरह साहूकार से कह रहा है कि तुम चोर को पकड़ लो, हम बैठे हैंं.. प्रदेश की सरकार को ऐसे कर्तव्य परायण अधिकारियों तथा विभाग को आने वाले गणतंत्र दिवस में कर्तव्यनिष्ठा के पुरस्कार से सम्मानित जरूर करना चाहिए।