गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

कुएं में गिरा भालू का बच्चा, वन विभाग एवं गांव वालों की मदद से भालू को निकाला गया सुरक्षित

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल के गांव में आज गाँव के लोगो ने गांव में स्थित एक कुए से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी जिसके बाद जब ग्रामीण कुए में झांक कर देखे तो उसमें एक भालु का बच्चा दिखाई दिय। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई थी। वहीं पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम मडवाही का है जहाँ पर मड़वाही गांव में गाँव के ही रहने वाले अनिल साहू और कुछ ग्रामीण जब सुबह घूमने निकले थे तभी गाँव के शुरुवात में ही उन्हें एक कुए के पास से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी थी।

जिसके बाद इनके द्वारा कुए के पास जाकर देखा तो कुए के अंदर एक भालु का बच्चा दिखाई दिया था जिसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी गई।

जहां वन विभाग के लोग ग्रामीणों की मदद से कुए में गिरे भालु को सीढ़ी की मदद से कुए से सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद भालु जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। तब कहीं जाकर वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।वही शनिवार को एक भालु मरवाही वन मंडल के मटियाडाँड़ गांव में सड़क पार करने का वीडियो भी सामने आया था जिसमें भालु सड़क किनारे पेड़ो के पीछे काफी समय तक छुपा हुआ था, और फिर अचानक वह जंगल से निकल कर गाँव की ओर जाने को सड़क पार किया उसी समय ग्रामीणों ने मोबाइल से भालु का वीडियो बना लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने भालु को जंगल मे खदेड़ दिया था। हम आपको बता दें की जिले में भालू के कुएं में गिरने के अलावा भालू गांव एवं शहर विचरण करते रहते हैं। भालू के घूमने के कारण लोगों में दहशत का माहौल रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button