छत्तीसगढ़
कैंडिडेट की घोषणा के साथ ही शुरू हो गयी जंग….भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में, ब्रम्हानंद नेताम व सावित्री मंडावी होंगे आमने-सामने…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट की घोषणा के साथ ही जंग शुरू हो गयी है।
भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए श्री ब्रह्मानंद नेताम को अपना प्रत्याशी तय किया है। वही कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि, भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर तैनात थीं. निर्वाचन कानून के मुताबिक कोई सरकारी कर्मचारी अथवा लाभ के पद पर बैठा व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता था. ऐसे में मंडावी ने नामांकन से पहले ही नौकरी छोड़ दी.