देश की सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली ठगी : मिमिक्री आर्टिस्ट ने लड़की बनकर 1 करोड़ 39 लाख वसूला
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – मध्य प्रदेश मैहर के रहने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट नें सरकंडा के रहने वाले नितिन जैन को अलग-अलग किरदार बनकर करीब एक करोड़ 39 लाख रुपये ठग लिए. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह नें मामले का खुलासा किया.
ठगी के नायब तरीके रोज सामने आ रहे हैं, आवाज बदलकर पांच किरदार निभाने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला मामला पुलिस नें पत्रकारों से साझा किया. मैहर का रहने वाला आरोपी रोहित जैन पुणे में रहकर नौकरी करता था, लेकिन पेशे से वह मिमिक्री आर्टिस्ट है. इसी दौरान उसकी जान पहचान सरकंडा के रहने वाले नितिन जैन से हुई,नितिन पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. तलाकशुदा होने के कारण नितिन विवाह के लिए लड़की ढूंढ़ रहा था. जिसकी जानकारी मिमिक्री आर्टिस्ट रोहित जैन को थी.रोहित नें नितिन जैन से विवाह के लिए एक योग्य लड़की होने की बात कहते हुए, फोन पर उसे बातचीत कराने की बात कही. और रोहित खुद लड़की की आवाज निकालकर नितिन से बात करने लगा.सुनिए बातचीत का वो अंश कैसे शातिर रोहित नें बिना सामने आए अलग अलग किरदार मे नितिन जैन को झांसे मे लिया.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेंश सिंह ने बताया कि ठग मास्टरमाइंड नें नितिन जैन से अलग अलग किरदार बनकर करीब 1 करोड़ 39 लाख रूपये वसूल कर लिया …
आरोपी रोहित जैन सटोरीया है , जो ऑनलाइन बेटिंग एप मे ठगी का पैसा लगता था. महिला से लेकर, इनकम टैक्स अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी और आरबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले, शातिर आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला.
40 साल की उम्र में विवाह की चाह लिए नितिन जैन नें किस्तों में एक करोड़ 39 लाख रूपये गवा दिये.जिस आवाज को सिर्फ फ़ोन पर सुनकर नितिन जैन नें करोड़ों रूपये गवा दिये. अब वह मिमिक्री आर्टिस्ट आरोपी रोहित जैन सलाखों के पीछे है. साफ्टवेयर इंजीनियर की लापरवाही और विवाह की चाह मे अंधा बनने पर पुलिस भी हैरान है.