राज्यपाल से भेंट करने गए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम के समक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था और बेमेतरा के बिरनपुर का मामला उठाया
(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले के बगीचा में पहाड़ी कोरवा परिवार के द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में पार्टी के जांच दल की रिपोर्ट को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल से भेंट की। इस दौरान महामहिम के साथ चर्चा करते हुए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की। और कहा कि छत्तीसगढ़ में किस प्रकार डेमोग्राफिक्स चेंजेज होने लगे हैं।
जिस प्रकार एक समाज के लोग आतंक और भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। खुलेआम चौक में 15 लोगों द्वारा नवयुवक की लाठी-डंडों और चाकू से हत्या की गई। यह सरकार की कानून व्यवस्था के मामले में विफलता को दर्शाता है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर होती जा रही हैं और इन पर सरकार का अंकुश खत्म होता जा रहा है तथा पुलिस अधिकारी निरंकुश होते जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों को लाइन डॉक्टर से मतलब नहीं रह गया है। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम से कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा देने में असफल हो चुकी है और असामाजिक तत्वों का सीना चौड़ा तथा हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
श्री अरुण साव के नेतृत्व में राजभवन गए इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सांसद सुनील सोनी पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आदिभाजपा नेता भी शामिल थे।