बिलासपुर

फांसी पर लटकती मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस….

(प्रांशु क्षत्रिय) : बिलासपुर – सीपत थाना क्षेत्र के खैरा डगनिया में खारुन नदी किनारे 55 वर्षीय अधेड़ की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। वहीं मृतक के गले में रस्सी कसने के निशान सहित शरीर में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों के आरोप पर और डॉग स्क्वायड की पुष्टि पर सीपत पुलिस पिता सहित तीन पुत्र को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा डगनिया में रविवार सुबह ग्रामीणों ने खारुन नदी जाने के पैडगरी रास्ते में एक अधेड़ पुरुष की फांसी पर लटकती लाश देखी। नीम के पेड़ पर लटकी लाश के गले में रस्सी बंधी हुई, वही शरीर में अनेकों जगह चोट के निशान दिखे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस को शुरवाती पूछताछ के दौरान पता चला की यह लाश दौलत राम कौशिक पिता गणेश राम कौशिक उम्र 55 वर्ष की है, जो पहले सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहता था, वर्तमान में बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था।

वहीं परिजनों के पहुंचने के बाद पता चला की मृतक शनिवार शाम को अपने घर से रेड कलर की मेस्ट्रो स्कूटी CG 10 BG से निकला था, जिसकी फांसी पर लटकती लाश मिली। वहीं लाश से 300 मीटर दूर मृतक का स्कूटी, चस्मा, जूता मिला हैं। संदेह हैं की आरोपी द्वारा हत्या के बाद लाश को घसीटते हुए फांसी पर लटकाया गया हैं। परिजनों का आरोप हैं, की मृतक का जमीन विवाद खैरा डगनिया के वेदप्रसाद कश्यप से था उन्हीं के बेटे व पिता ने मिलकर यह हत्या की होगी। फिलहाल एएसपी अर्चना झा, डॉग स्क्वायड टीम, फारेंशिक टीम सहित सीपत पुलिस की टीम संदेही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button