बिलासपुर
निर्माणाधीन मकान में मिला चौकीदार का शव, जांच में जुटी पुलिस…..
(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – रिंग रोड स्थित यश सुपर बाजार के सामने निर्माणाधीन मकान में सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरेश सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो उस मकान में चौकीदारी का काम करता था, मकान शुभम निगम का था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।