बिलासपुर

घर पर संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश….हत्या या आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – सिविल थाना क्षेत्र के तिलकनगर में शुक्रवार शाम 7.30 बजे 44 वर्षीय महिला जॉली सुखनंदन की लाश उनके घर के रूम में सोफे पर पाई गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने सिविल लाइन थाने में सूचना दी।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम किया। शव को फिलहाल कमरे में लॉक कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि जॉली की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन केवल तीन महीने बाद ही उन्होंने अपने पति से अलग होकर मायके में अकेले रहना शुरू कर दिया था।

घटनास्थल

घटनास्थल पर पुलिस को घर का दरवाजा पूरी तरह खुला मिला। यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button