संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश…..
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – चकरभाठा बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 11:30 मिनट पर हुई, जब चकरभाठा के डायल 112 को एक कॉलर से फोन से सूचना मिली कि एयरपोर्ट चौक के आगे चकरभाठा बस्ती के दुर्गा मंदिर के पास एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल पड़ा है।
डायल 112 की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि मृतक के ऊपर बाइक दबी हुई थी, जिसे हटाया गया तो शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। बाइक भी ज्यादा डेमेज नहीं थी, केवल बाइक का एक तरफ का इंडीकेटर टूटा हुआ था।
मृतक की पहचान ग्राम कया निवासी किशन कौशिक उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक फाल सीलिंग का कार्य किया करता था और शुक्रवार की रात विकास नगर में जहां वह काम लिया हुआ था।पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले की विवेचना जारी है।