बिलासपुर
‘दिल की आवाज़’ पुस्तक का हुआ विमोचन, साहित्यिक शाम बनी यादगार
बिलासपुर – इमलीपरा के मेमन जमात में रविवार की शाम एक साहित्यिक आयोजन हुआ, जहां लेखक शमीम बिलासपुरी द्वारा लिखित किताब “दिल की आवाज़” का विमोचन किया गया।इस अवसर पर “दिल की आवाज़” का विमोचन पूर्व महापौर वाड़ी राव और समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में साहित्य, शायरी, और कविताओं के प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया लेखक शमीम बिलासपुरी: मेरी इस किताब में जिंदगी के अनुभवों और भावनाओं को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। “दिल की आवाज़” के विमोचन के साथ साहित्य और कला का यह अनोखा संगम एक यादगार शाम बन गया।