रायपुर से बस्तर तक प्रस्तावित रेल मार्ग की अड़चन खत्म होने के आसार…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ के बस्तर में रुचि रखने वाले उत्तर भारतीयों को सुखद खबर मिल सकती है। रायपुर से बस्तर जाने के लिए अभी केवल सड़क मार्ग की ही सुविधा होने के कारण रेलमार्ग के जरिए बस्तर पहुंचने के लिए उत्तर भारतीयों को विशाखापट्टनम से होकर आना पड़ता है, लेकिन रेलमार्ग के जरिए रायपुर के बस्तर से जुड़ जाने की यह अड़चन खत्म होने जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने जगदलपुर-रावघाट रेललाइन परियोजना को पूरी करने के संकेत दिए हैं, फिलहाल वर्तमान में इसका काम रुका हुआ है।
‘बस्तर मांगे रायपुर से रेल” अभियान चलाने के बाद इस परियोजना के पूरी होने की राह तैयार होती दिख रही है।
सूत्रों के मुताबिक सप्ताह भर के भीतर रेलवे बोर्ड का इस पर आधिकारिक निर्णय आ सकता है, वहीं आगामी माह में केंद्रीय आम बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है, इससे इस परियोजना का अटका हुआ काम फिर से शुरू हो जाएगा।