छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

दोस्तों के साथ नहाने गया बालक तेज बहाव में बह गया… गोताखोर जुटे

(हेमन्त पटेल) : जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में कांजी नाला में नहा रहे बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया ,घटना सुबह 11 बजे की है लेकिन परिजन और आसपास के लोग घटना के बाद खुद बच्चे को तलाश करते रहे और बच्चे को पाने में असफल रहे तब पुलिस को घटना की सूचना दी ,एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बच्चे के तलाश में जुट गई है ,,,

कटौद गांव के कांजी नाला में रोज की तरह 11 साल का यश मनु बंजारे अपने साथियों के साथ नहाने गया था, और नहाते समय कांजी नाले के तेज बहाव में बह गया ,घटना के बाद उसके साथियों ने उसकी तलाश करना शुरू किया और कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों को घटना की सूचना दी ,जिसके बाद परिजनों ने भी कांजी नाला में बच्चे की तलाश की,उन्हें भी कुछ हासिल नहीं हुआ तो नवागढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई,

एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोज जुटे तलाश में

11 साल के बच्चे का नाले के पानी के तेज बहाव ने बहने की सूचाना के बाद नवागढ़ पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम के साथ करोड़ गांव पहुंची और नाले के पानी के तेज बहाव में बच्चे की तलाश शुरू कर दी है ,लेकिन शाम होने तक टीम को सफलता नहीं मिल पाई है ,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button