देश

देश के छोकरों ने किया कमाल, इंग्लैंड को हराकर..लगातार पांचवीं बार…अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत कर, मचाया धमाल..!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – अंण्डर 19 वर्ल्ड कप फाइनल 2022 भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ, नार्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंडर19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी दम पर 4 विकेट से मुकाबला जीत पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर आल आउट हो गई। 47.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 के बाद अब 2022 में वर्ल्ड की की ट्राफी जीती है। इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाने वाले राज बावा को मैन आफ द मैच चुना गया।

भारत ने जीता फाइनल मुकाबला

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने एक भी रन नहीं बनाया था और ओपनर बल्लेबाज अंगकृष रधुवंशी बिना खाता खोले जोशुआ बायडेन की गेंद पर कैच आउट हो गए। हरनूर सिंह 46 गेंद पर 21 रन बनाकर थामस एस्पिनवाल की गेंद पर आउट हुए। लगातार दूसरी पारी में उप कप्तान राशीद ने अर्धशतक जमाया। 80 गेंद पर 6 चौके की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए। जेम्स सेल्स की गेंद पर वह आउट होकर वापस लौटे। अगले ही ओवर में कप्तान यश ढुल भी 17 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

भारत का पांचवां विकेट राज बावा के रूप में गिरा। जमकर बल्लेबाज कर रहे इस बल्लेबाज को 54 गेंद पर 35 रन पर बोएंड की गेंद पर प्रेस्ट ने कैच आउट किया। कौशल तांबे महज 1 रन बनाकर वापस लौटे तो मैच रोमांचक हो गया। यहां से निशांत सिंधु ने टीम को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया। आखिरी में दो लगातार छक्के लगाकर दिनेश बाना ने भारत को विश्व विजेता बना दिया।

इंग्लैंड अंडर 19 टीम की पारी, जेम्स रेयू का अर्धशतक

भारतीय टीम को पहली सफलता रवि कुमार ने ओपनर बल्लेबाज जैकब बेथेल को आउट करके दिला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button