Uncategorized

वरमाला के बाद दूल्हा फरार, बाराती भी मौका देख भागे, दुल्हन पक्ष ने 10 लोगों को बना लिया बंधक

(शशि कोन्हेर) : बिहार के भागलपुर जिले में वरमाला के बाद दूल्हा मौके से फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो थानाध्यक्ष के साथ ही जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों से बात कर दूल्हे को बुलाने की बात कही. इसके बाद जब दूल्हे के पिता ने आश्वासन दिया, तब कहीं मामला शांत हुआ.

जानकारी के अनुसार, यह मामला नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के चौधरी बासा गांव का है. यहां पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से बारात आई थी. हंसी-खुशी के माहौल के बीच शादी की रस्में निभाई गईं.

वरमाला के बाद बाराती भोजन करने चले गए. इसी बीच दूल्हा फरार हो गया. दूल्हा के फरार होने की जानकारी मिलते ही दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे कुछ बाराती भी मौके से खिसक गए. अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इस मामले की सूचना पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी को दी गई. थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली. इस दौरान दुल्हन पक्ष ने तत्काल दूल्हे को बुलाने की मांग की. दूल्हा के नहीं आने तक लोगों ने बारातियों को बंधक बनाकर रखा है. ग्रामीणों ने कहा कि शादी कोई गुड्डा-गुड़िया का खेल नहीं है.

पंचायत के मुखिया और थानाध्यक्ष ने शांत कराया मामला

पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल ने थानाध्यक्ष के साथ दोनों पक्षों से बात की. इस दौरान दूल्हे के पिता ने दूल्हे को लाने की बात कही, तब मामला शांत हुआ. वहीं लड़की के पिता ने कहा कि शनिवार देर रात दूल्हा गांव पहुंचा और शादी की. बेटी को विदा कर दिया है. शादी करने गांव पहुंचे दूल्हे से लोगों ने पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि दूल्हे को लड़की पसंद नहीं थी, इसलिए वह भाग गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button