देश

बोझ लगी दिव्यांग बेटी तो पिता ने ही मार डाला, पानी भरे प्लॉट में जिंदा फेंका…..

मानवता को शर्मसार कर देने का मामला  यूपी से सामने आया है। यहां एक दिव्यांग मासूम बेटी जब एक पिता को बोझ लगने लगी तो उसने जिंदा ही मार डाला। पिता ने बेटी को जिंदा ही पानी भरे प्लाट में फेंक दिया। दिव्यांग होने की वजह से मासूम बच्ची पानी भरे प्लॉट में तड़पती रही और डूबकर उसकी मौत हो गई।

गुरुवार को जब बच्ची का शव मिला तो इसकी खुलासा हुआ। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने पिता से पूछताछ की और शक होने पर गिरफ्तार लिया। पिता ने पुलिस के सामने पूरी बात भी कबूल कर ली है। उसे जेल भेज दिया गया है।

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिह ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार की सुबह बोझिया के पास एक अज्ञात बच्ची का शव प्लॉट के पानी में उतराता मिला था। घरवालों की शिनाख्त और शिकायत के बाद घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था।

पुलिस की टीम को जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि बच्ची राधा 4 अक्टूबर को मैनपुरी चौराहे पर लावारिस अवस्था में मिली थी। उस समय पुलिस ने बच्ची के परिजन की तलाश कर बच्ची को उसके पिता बिजेन्द्र सिंह, दादी फूलन देवी के हवाले कर दिया था। उसी बच्ची का शव मिलने पर पुलिस को कुछ शक हुआ।

पुलिस ने तत्काल बच्ची के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 10 वर्ष पहले उसने रेखा निवासी खेरी थाना घिरोर के साथ प्रेम विवाह किया था। इस दौरान उसके दो बच्चे बेटा सौरभ, बच्ची राधा (4) हुई। लॉकडाउन के दौरान पत्नी उससे बेबफाई करते हुए अपनी बेटी राधा को लेकर अपने जीजा महेश के पास चली गयी। पत्नी रेखा ने बच्ची से छुटकारा पाने के लिए 4 अक्टूबर को राधा को मकान के पास छोड़ दिया था। ऐसे में लावारिस अवस्था में पुलिस ने बच्ची के पिता को खोजकर 4 अक्टूबर को उनके हवाले कर दिया। बच्ची का पिता होटल पर खाना बनाता है। चूंकि बच्ची दिव्यांग है, इसलिए उसकी देखभाल नहीं हो पा रही थी। बच्ची कपड़ों में गंदगी कर लेती थी। जिससे वह परेशान हो गया।

पिता ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से कई बार बेटी को ले जाने के लिए कहा लेकिन वह बच्ची को लेने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में दिव्यांग बेटी से छुटकारा पाने के लिए 4 दिन पूर्व उसे रात में प्लॉट में भरे पानी में जिंदा फेंक दिया। अपने काम पर लग गया। हालांकि आरोपी की मां ने बच्ची के बारे में पूछा था तो उन्हें बता दिया कि बच्ची को फिरोजाबाद में एलाई आश्रम बिरलम वालों का सौप दिया है। उसने बताया कि बच्ची की देखभाल नहीं कर पाने के कारण उसकी हत्या की है। उसे इस बात का बहुत अफसोस है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button