छत्तीसगढ़

दर्शन कर लौट रही भक्तों की गाड़ी पलटी, सड़क पर मची चीख पुकार,एक की मौत..

कबीरधाम : बेमेतरा से भोरमदेव के दर्शन करने आए भक्तों की पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब भक्त भरोमदेव मंदिर से दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले. पिकअप गाड़ी जैसे ही हरमो गांव के पास पहुंचा ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया.

गाड़ी के सड़क किनारे पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मौके पर भोरमदेव पुलिस ने भी घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे में 20 भक्तों को चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक सभी लोग भोरमदेव मंदिर के दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले तभी उनकी गाड़ी पलट गई. आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद घायलों से पूछताछ की गई. घायल लोगों ने बताया कि सभी लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं. रविवार का दिन होने के चलते वो भरोमदेव दर्शन के लिए आए थे.

रास्ते में सरोधा जलाशय पड़ता है. सभी लोग सरोधा जलाशय देखने के लिए जा रहे थे. घायल भक्तों ने बताया कि सभी लोग किरकी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया.

सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चार घायलों की हालत गंभीर है. फिलहाल 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एक बच्ची की मौत की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने बच्ची की मौत की पुष्टि नहीं की है.

Related Articles

Back to top button