जवाली नाला पर बनी रोटरी सड़क को “पार्किंग” बना लिया है कार वालों ने
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। राजेंद्र नगर में अमर अग्रवाल के घर से जूना बिलासपुर के जवाली नाला पुल और वहां से आगे पथरीघाट तक जवाली नाला पर बनी सड़क लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। संडे बाजार समेत दूसरे ऐसे समय में जब मेन रोड में भीड़भाड़ रहती है उससे बचने शहर के लोग इस सड़क का उपयोग करने लगे हैं। मध्य नगरी चौक से तेलीपारा तक इसका व्यावसायिक उपयोग भी हो रहा है। लेकिन समस्या यह है कि इस सड़क पर मध्य नगरी चौक से मिशन हॉस्पिटल सड़क तक आजू बाजू के लोगों ने अपनी मोटर गाड़ियां और खटारा कबाड़ वाली गाड़ियां भी खड़ी करनी शुरू कर दी है।
यह बीमारी कुछ-कुछ मध्य नगरी चौक से तेलीपारा तक जाने वाली सड़क पर भी लगी है। वहां भी लोग भारी वाहन खड़ा कर आराम से सामान की लोडिंग अनलोडिंग किया करते हैं। इस बहु उपयोगी सड़क को कार पार्किंग बनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
जिससे इस सड़क से आना-जाना निर्बाध तथा सुगम बना रहे। और यह तभी होगा जब इस सड़क पर मध्य नगरी चौक से मिशन अस्पताल रोड तक बेतरतीब ढंग से 8-10 गाड़ियों की पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसा ना होने पर लोग मालवाहकों की भी पार्किंग इसी सड़क पर करने लगेंगे। आज तक इस सड़क से गुजर ना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उम्मीद है नगर निगम प्रशासन समय रहते इस दिशा में कार्रवाई करेगा।