छत्तीसगढ़

लिफ्टर से उतरवाई कार, पुलिस जवानों का मनोबल टूटा…..

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – जिला कोर्ट से बाहर सडक किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाई के दौरान यातायात पुलिस को वकीलों ने घेर लिया. उनके बीच लिफ्टर मे कार उठाने को लेकर बहस हुई. दरअसल सफेद रंग कि एक कार यहाँ नियम विरुद्ध खड़ी कि गईं जिसे पुलिस जवानो ने लिफ्टर वाहन कि मदद से कब्जे मे ले लिया.

कार मालिक जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जुर्माना देना तो दूर गलती मानने को तैयार नही हुए. साथी वकील शहर कि यातायात व्यवस्था कि बदहाली सुधारने कि दुहाई दे रहे थे. मगर जवान नो पार्किंग मे खड़ी कार का जुर्माना लेने अड़े रहे.

कुछ देर के बाद पुलिस जवानो को हतोत्साहित करने वाली घटना हो जाती है. महकमे का एक पुलिस अधिकारी यहाँ आता है और लिफ्टर से कार उतरवा देता है. ऐसा जवान मनमसोस क़र करने मजबूर हो जाते है.

अगर यह कार्यवाई होती तो यहाँ परपल रंग कि एक और कार नियम विरुद्ध खड़ी कि थी उस पर भी उसी तरह जुर्माना कार्यवाई होती लेकिन ब्लैक एप्रोच से पुलिस जवानो के हाथ रोक दिये.

Related Articles

Back to top button