छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान या योजना की चौथी किश्त के 1793 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले.. “भरोसे का सम्मेलन” के लिए सरगांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री का अनेक नेताओं और अनेक अधिकारियों और नेताओं ने की अगुवानी

(शशि कोन्हेर) : आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में 23.23 लाख किसानों के खाते में 1793 करोड़ रुपए का अंतरण किया।  इसी तरह आज दोपहर बाद कांग्रेस की ओर से मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसा सम्मेलन के दौरान राजीव गांधी नगरी भूमिहीन मजदूर नया योजना का शुभारंभ किया। और यहां पहुंचने से पूर्व राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के 4.99 लाख हितग्राहियों को 149 करोड़ 92 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की।

इस योजना में भूमिहीन मजदूरों को सालाना ₹7000 की सहायता दी जा रही है। आज भरोसा् के सम्मेलन के लिए सरगांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। बजाज राइस मिल हेलीपैड पहुंचने मुख्यमंत्री भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने निकल गए।

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में संभागायुक्त श्री संजय अलंग, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव महापौर श्री रामचरण यादव, कृषि मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती राम साहू कलेक्टर श्री राहुल देव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय नारायण राय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button