नक्सली घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी….
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों और एक वाहन चालक के शहीद होने की दुखद खबर आई है। इस कायराना हमले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश और विचलित हैं, यही कारण है कि वे ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।”
यह घटना नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान हुई, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए, सरकार ने उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।