बिलासपुर

राम नवमी पर भगवामय हुआ शहर…..श्री वेंकटेश मंदिर सेवादार समिति द्वारा निकली गई भव्य शोभा यात्रा

बिलासपुर – बिलासपुर शहर में राम नवमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हर जगह पर भक्तिमय वातावरण रहा। इसी कड़ी में रविवार की शाम श्री वेंकटेश मंदिर सेवादार समिति की ओर से रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे व युवा वर्ग जय श्रीराम का नारा लगाते हुए शहर भ्रमण करते दिखे।

शोभायात्रा शहर के मुख्य स्थल श्री वेंकटेश मंदिर से सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली, जूना बिलासपुर, गांधी चौक, शिव टाकीज, पुराना बस स्टैंड ,अग्रसेन चौक, पुलिस ग्राउंड, ईदगाह चौक, लखीराम सभागार समापन वेंकटेश मंदिर में हुआ। हर चौक पर शोभा यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया गया।

भक्तिमय वातावरण के बीच डीजे पर भक्ति गीतों में युवा झूमते दिखे। केशरिया ध्वज लेकर युवा जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री वेंकटेश मंदिर सेवादार समिति व सनातनी युवाओं के द्वारा यह कार्यक्रम को जोरशोर से करने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। इधर शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button