विदेश
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के हाथ में ब्रिटेन की कमान, किंग चार्ल्स-III ने नियुक्त किया प्रधानमंत्री…..
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – ऋषि सुनक मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और अब उन्हें अपना ध्यान एक ऐसे आर्थिक संकट पर काबू पाने की ओर लगाना है जिसने देश के वित्त को एक अनिश्चित स्थिति में छोड़ दिया है। और लाखों लोगों को भोजन और ऊर्जा बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स III के साथ बकिंघम पैलेस में मिले जिन्होंने लिज ट्रस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। ब्रिटेन की संवैधानिक राजशाही में शासक सरकारी नेताओं की नियुक्ति में एक औपचारिक भूमिका निभाता है।