छत्तीसगढ़बिलासपुर

ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की स्थिति खराब…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू ) : बिलासपुर – ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन हकीकत यह है कि हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा हैं।

हम बात कर रहे हैं बिल्हा ब्लाक के ग्राम जलसों माध्यमिक स्कूल की, जहां बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है। स्कूल में पानी की टंकी और पाइपलाइन कई महीनों से बंद है।

हैंडपंप खराब है. यहाँ नल-जल योजना के बिछाये पाइपलाइन से पानी नहीं आता। यही नहीं, स्कूल में लगे वॉश बेसिन और नल केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। शौचालय की हालत इतनी दयनीय है कि बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।

इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों और संकुल प्रभारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि स्थिति सुधारने के लिए उच्च अधिकारियों और स्थानीय विधायक को कई बार अवगत कराया है , लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कलेक्टर के दिशा-निर्देशों के बावजूद स्कूलों की स्थिति जस की तस है। सवाल यह उठता है कि ऐसे हालात में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के स्वास्थ्य पर कैसा असर पड़ता है औऱ किस तरह वो शिक्षा ग्रहण करते होंगे ? सवाल यह भी उठता है कि ग्रामीण क्षेत्र के इन स्कूलों की हालत सुधारने के लिए प्रशासन कब जागेगा? क्या बच्चों को बेहतर भविष्य देने का सपना अधूरा रह जायेगा।

Related Articles

Back to top button