बिलासपुर

सिरगिट्टी मेन रोड का हाल….दस फीट की दुकान….और 12 फीट का बेजा कब्जा..निगम को कोई गम नहीं..!

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम ने अपने एरिया का विस्तार करते हुए जिन क्षेत्रों को अपने आगोश में लिया है। उन सभी क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हो चले हैं। अवैध प्लाटिंग का दर्द झेल रहे सिरगिट्टी में मेन रोड पर हो रहा बेजा कब्जा भी भयंकर सिर दर्द बनता जा रहा है। सिरगिट्टी में रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बन्ना चौक तक सड़क के दोनों और आमतौर पर सभी दुकानदारों और मकान वालों ने सड़क किनारे की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस बेजा कब्जा के कारण एक तो आने वाले समय में इस शहर के चौड़ीकरण की गुंजाइश पूरी तरह खत्म हो गई है। वही रोज शाम के समय सिरगिट्टी मेन रोड अर्थात बन्ना चौक से रेलवे क्रॉसिंग तक लोगों का आना जाना मुश्किल होता जा रहा है। इस रोड पर दाएं और बाएं जितनी भी दुकानें प्रतिष्ठान और लोगों के मकान हैं। सभी ने अपनी सीमा आगे बढ़ाकर सड़क पर बेजा कब्जा कर रखा है।

हालात ऐसे हैं कि जिनकी 10 फीट की दुकान है उन्होंने दुकान आगे बढ़ाकर सड़क पर 12 फीट का कब्जा कर रखा है। नगर निगम के जिनका कारिंदों और अफसरों के हाथ में सिरगिट्टी का काम है। दरअसल वे बहुत सस्ते में मान जाते हैं। इसलिए बेजा कब्जा करने वालों को अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ता। निगम के बड़े अधिकारियों को निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाले नए इलाकों तक जाने और वहां की समस्याओं को देखने की फुर्सत नहीं है। लिहाजा सिरगिट्टी समेत निगम में शामिल किए गए नए गांवों और मोहल्लों में बेजा कब्जा तथा अवैध प्लाटिंग के घाव, नासूर बनते जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button