धान खरीदी केंद्र तक सड़क की हालत ख़राब खाद उठाने किसानों को हो रही परेशानी
(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर+(सरगुजा) इन दिनों ग्राम केवरा लखनपुर स्थित खाद गोदाम परिसर तक पहुंचने के लिए किसानों को खस्ता हाल किचड़ भरे सड़क से गुजरना पड़ रहा है। दरअसल आदिम जाति सहकारी समिति द्वारा ग्राम केवरा में बिलासपुर मुख्य मार्ग से लगे तहसील कार्यालय से होते हुए धान खरीदी केंद्र बनाया गया है.
लेकिन इसी धान उपार्जन केन्द्र के गोदाम भवन को खाद भंडारण के लिए उपयोग किया जाता है जहां आसपास के पंजीकृत किसान कटे परमिट के आधार पर खाद उठाने पहुंचते हैं परन्तु गोदाम भवन तक सड़क की हालत ठीक नहीं होने कारण किसानों को परेशानी होती है। खास कर बरसात के सीजन में पानी जमा हो जाने से किचड़ हो जाता है.
जिससे किसानों को खाद उठाने में बड़ी दिक्कत होती है और मौजूदा वक्त में इन दिनों कृषकों द्वारा गोदाम से खाद उठाया जा रहा है परन्तु बारिश हो जाने कारण गोदाम पहुंच मार्ग किचड़ से आच्छादित है । जिससे किसानों को खाद उठाने में परेशानी हो रही है। क्षेत्र के किसानों ने खाद गोदाम भवन तक सी सी सड़क निर्माण कराये जाने मांग शासन प्रशासन से किया है।