कांग्रेस परिवार ने मिलकर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस….स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – काँग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस पार्टी के जिला भवन में उत्साह से मनाया. वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव मे पार्टी का संघर्ष समर्पण और लक्ष्य प्राप्ति का स्मरण साझा किया. उद्बोधन मे कहा गया आजादी की लड़ाई से शुरू हुआ काँग्रेस की विचारधारा का सफ़र देश को जोड़ने पर पहुंच गया है. बुधवार को जिला कार्यालय मे काँग्रेस परिवार ने मिलकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया.
स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ सदस्यों ने कहा देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए काँग्रेस का उदय 137 साल पहले हुआ था. इसके लिए पार्टी के अनगिनत नेता सदस्यों और अवाम ने अपने प्राणों की आहुति दी. समय के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए काँग्रेस ने विकास की नयी इबारत लिखी. स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे महापौर रामशरण यादव शहर विधायक शैलेष पांडे शहर काँग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे सभी ब्लाक अध्यक्ष पार्षद एल्डरमैन महिला काँग्रेस युवा संगठन के सदस्य सेवा दल के पदाधिकारी और पार्टी सदस्य बड़ी संख्या मे शामिल हुए.
बीते वर्षों मे काँग्रेस पार्टी के संघर्ष समर्पण और लक्ष्य प्राप्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा विचारधारा पार्टी की पहचान बन गई है इसे पूरे देश मे पहुंचाने का बीड़ा उनके नेता राहुल गांधी ने उठाया हैं. वे पार्टी के नये लक्ष्य के तहत अब वैमनस्य फैलाने वाली ताकतों को ज़वाब देने,देश को जोड़ने पदयात्रा कर रहे हैं.
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने स्थापना दिवस का केक काटा और एक दूसरे को मुहँ मीठा कर बधाई दी. उत्साहजनक वातावरण मे पार्टी के प्रति विश्वास और निष्ठा रखने सभी ने संकल्प दोहराया.
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महापौर रामशरण यादव, शहर विधायक शैलेष पांडे, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, हरीश तिवारी, ज़फ़र अली, एसएल रात्रे,विनोद शर्मा, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, ब्रजेश साहू,शिल्पी तिवारी,सीमा घृटेश, सावित्री सोनी, शुभ लक्ष्मी,अन्नपूर्णा ध्रुव,उतरा सक्सेना, जगदीश कौशिक, काशी रात्रे,पुनाराम कश्यप, जितेंद्र पांडेय, चन्द्रहास केशरवानी, राजेश शर्मा, हेरि डेनिएल, सत्येंद्र तिवारी,कैलाश मिश्रा, राजकुमार बंजारे, गणेश रजक,हेमन्त दिघरस्कार,जगननाथ लहरे, राजेश केसरी,राजेश ताम्रकार,रफीक खान, जगदीश सोनी,शमशेर खान, चन्द्रहास शर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,शेख वजीर, जिग्नेश जैन,दीपक रायचेलवार,सूर्यमणि तिवारी उपस्थित थे.