(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / रविवार को कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि प्रदेश सरकार चला चली की बेला में है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में भय, आतंक,और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हो चुके हैं,प्रदेश में बोरा घोटाला से किसान परेशान हैं।नरुआ गरुआ घुरुआ और बाड़ी भी पूरी तरह से भ्रस्टाचार में समा गई है। गौठान तो बने मगर जानवर सड़कों में मर रहे है।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नान घोटाले में अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो ज़रूर जांच कराए। उन्होंने कहा कांग्रेस की इस सरकार से आम जनता परेशान हो चुकी है क्योंकि यह प्रदेश अपराध का गढ़ बन चुका है। बाटी, गिल्ली, डंडा से कांग्रेसियों को कोई फायदा नहीं होने वाला।
पैंकरा ने कहा कि प्रदेश में जिलों का भूपेश सरकार ने जरूर निर्माण किया है मगर वहां आर्थिक विकास नहीं हो पाया है। जिस गति से 2018 में कांग्रेस को सीटें मिली थी उसी गति में अब कांग्रेस को नुकसान होगा। जनता परिवर्तन के मूड में बैठी हुई है इसेलिए अब ज्यादा समय इनके पास नहीं बचा है। गंगाजल को छूकर सरकार में आने वाले कांग्रेसियों ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है।
इस समय प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चल रहा है जहां कलेक्टर और एसपी तक इससे प्रभावित हो रहे हैं। आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में बहुमत के आधार पर मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का माहौल बन रहा है दोनों ही प्रमुख दलों में जबरदस्त द्वंद होना तय हैं।
भाजपाइयों द्वारा हर जगह हिन्दू मुस्लिम करने के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां धर्म की बात होगी वहां धर्म की ही चर्चा की जाएगी आदिवासी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आदिवासी काफी खफा है और इसका खामियाजा उन्हें उठाना ही पड़ेगा।