मनोरंजन

नहीं थम रहा आदिपुरुष पर विवाद….अब हिंदू महासभा ने दी ओम राउत को चेतावनी

(शशि कोन्हेर) : टीजर रिलीज के बाद से ही प्रभास स्टारर आदिपुरुष चर्चा में हैं। इसके साथ ही फिल्म विवादों से भी जुड़ गई है। अब विवाद इतने बढ़ गए हैं कि रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिन आयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। वहीं अब सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। महासभा ने मेकर्स को चेतावनी देते हुए सात दिन के भीतर फिल्म से सारे विवादित सीन को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं तो हम मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, वे इसके लिए तैयार रहें।

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की की तरफ से भेजे एडवोकेट कमलेश शर्मा ने नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा- ओम राउत के निर्देश में बनी आदिपुरुष फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। यह ही नहीं फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को चमड़े के जूते और कपड़े पहने दिखाया गया है। इसके साथ ही अध्यक्ष ने नोटिस में फिल्म पर आरोप लगाया कि इसमें देवी देवाता बेहद अभद्र तरीके से बोलते हुए भी दिखाए गए हैं। वहीं, भगवान हनुमान को भी मुगल दिखाया गया है। आपकी इस फिल्म में धार्मिक और जातिगत नफरत फैलाने वाले सीन हैं। रामायण हमारा इतिहास और हमारी आत्मा है। हम इसके साथ खिलवाड़ होते नहीं देख सकते हैं।



नोटिस में आदिपुरुष पर इस्लामीकरण के आरोप लगाए हैं। नोटिस में आगे लिखा गया है- कौन सा हिंदू बिना मूंछों के दाढ़ी रखता है? जो भगवान हनुमान जी को फिल्म में इस तरह से दिखाया गया है। फिल्म आदिपुरुष में लंकेश यानी रावण का रोल निभाने वाले सैफ अली खान तैमूर या खिलजी की तरह नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देश में धार्मिक भावनाओं को आहत कर लोगों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए फिल्म के इन सारे विवादित सीन में जल्द से जल्द बदलाव करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button