प्रदेश में भी बढ़ने लगा है कोरोना का खतरा… आज 1 दिन में कुल 35 नए मरीज मिले.. बिलासपुर में चार और रायपुर में 9
(शशि कोन्हेर) : पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिस तरह हर दिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में बढ़त दिख रही है उससे अंदेशा होने लगा है कि कहीं यह जानलेवा संक्रामक बीमारी फिर से वापस लौट तो नहीं रही है। अब आज की ही बात लीजिए। आज पूरे प्रदेश में 1 दिन में कोरोना के 35 नए मरीज मिले।
इनमें से सर्वाधिक रायपुर में 9 मरीज मिले। वही बिलासपुर में चार धमतरी में पांच और राजनांदगांव में 2 नए मरीज आज मिले हैं। 1 दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या (देखें चार्ट) अधिकांश जिलों में अपने फन निकालते दिखाई दे रही है।
शासन को और इसी तरह आम जनता को भी इस बेरहम जानलेवा संक्रामक बीमारी को लेकर अब सतर्क हो जाना चाहिए। और यातायात विभाग के इस वाक्य को याद करते हुए हर पल सावधानी बनाए रखनी चाहिए कि-सावधानी हटी दुर्घटना घटी… कोरोनावायरस का मामला भी कुछ ऐसा ही है।