बढ़ा कोरोना का खतरा.. गुरुवार को 1 दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 400 के पार हुई.. रायपुर 90 बिलासपुर 26
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कोविड-19 के प्रोटोकॉल को लेकर शासन और आम जनता की लापरवाहियां अब भारी पड़ती दिखाई दे रही है। प्रदेश में जिस गति से कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। उसे खतरनाक ही कहा जाएगा। आज गुरुवार को प्रदेश में 1 दिन में 410 नए संक्रमित मरीज मिले।
इनमें से 90 मरीज रायपुर में और 81 मरीज दुर्ग में जबकि 26 मरीज बिलासपुर में मिले हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते क्रम में दिखाई दे रही है। गनीमत यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद आज गुरुवार को कोविड-19 के चलते किसी की मौत नहीं हुई है। हम यह बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के लोगों और प्रशासन को अभी भी चेत जाना चाहिए। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। अन्यथा आप देख ही रहे हैं प्रदेश में किस गति से बढ़ रहा है कोविड 19 का संक्रमण।