देश
टला नहीं है कोरोना का खतरा… हालात और बिगड़ने की चेतावनी
(शशि कोन्हेर) : अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना अब बीत रहा है और रूस यूक्रेन संकट को भी काफी वक्त बीत चुका है ऐसे में जल्द स्थितियां सुधर सकती है तो शायद आप गलत है।
अंतर्राष्ट्रीय संगठन आईएमएफ की माने तो मुसीबतें अभी और बढ़ने वाली हैं और अगले साल स्थितियां और बिगड़ सकती हैं. आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिलीना जिर्योजिएवा ने अपने एक ब्लॉग में आगे आने वाले संकट को लेकर बात की है।
ब्लॉग की माने तो 2022 मुश्किल बीतेगा और 2023 उससे भी मुश्किल होगा. उनके मुताबिक महंगाई की ऊंची दर से जल्द छुटकारा नहीं मिलेगा और इसकी वजह से दुनिया के गरीब देशों में 7 करोड़ लोग बेहद गरीबी की चपेट में आ जाएंगे.