(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : अपनी विदाई की खबरों को लगातार गलत साबित करने पर अमादा मानसून के बारे में अब कुछ कहना ही बेकार है। पता नहीं जाते जाते कहां से लौटकर पूरे क्षेत्र को अपनी बौछारों से भिगो देता है। मानसून विदा हुआ या नहीं। लेकिन ठंड ने अपने आगमन की घोषणा कर दी है। 2 दिनों से गुलाबी ठंड देर शाम के बाद पूरी रात और तड़के सुबह पूरे माहौल को अपने आगोश में लपेटने लगी है।
कुल जमा लब्बोलुआब यह है कि गुलाबी ठंड ने दस्तक देकर इशारा कर दिया है कि अब उसके दिन आ गए हैं। धूप भले ही अभी भी इतनी मीठी नहीं हुई है जितनी ठंड के दिनों में हुआ करती है। लेकिन उसके गर्मी वाले तेवर अब धीरे पड़ते जा रहे हैं। दो-तीन दिनों से सुबह धूप गुनगुनी लगने लगी है। हालांकि दोपहर को उसकी तपिश अभी भी दिमाग खराब कर देती है।
लेकिन अब गर्मी के साथ-साथ धूप के तपाने और डराने वाले दिन नहीं रह गए। बारिश के पीठ दिखाते ही बाजार में भाजीपाला भी दिखने लगा है। सबसे पहले मेथी ने और उसके बाद लाल भाजी ने सब्जी बाजार में अपनी आमद दे दी है ।
अब बस लोगों को ठंड के थोड़ा और बढ़ने के साथ ही फर धनिया का इंतजार है। उसके बाद पूरी नींद सोने, भोजन के स्वाद और गुनगुनी धूप का मजा लेने के सुहाने दिन शुरू हो जाएंगे।