नदी में मिली लाश, जेब से निकले सुसाइड नोट में लिखा था- सॉरी मम्मी-पापा मैं इस तरह से नहीं जी सकता….
भिलाई – गुरुवार को शिवनाथ नदी दुर्ग में दो युवकों की लाश मिली। दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है। एक युवक राजनांदगांव के क्रेशर व्यवसायी का बेटा है। चार साल पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से वो अवसाद में था। उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला है।
जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। वहीं दूसरे युवक के मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस के मुताबिक शिवनाथ नदी में पहली लाश राजनांदगांव जिले के वर्धमान नगर निवासी ऋषभ सिंघल (26) की मिली। मृतक ऋषभ सिंघल, ठेलकाडीह राजनांदगांव में क्रशर चलाने वाले अशोक सिंघल का बेटा है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि मैं इस तरह से और नहीं जी सकता। इसलिए मैं ये कदम उठा रहा हूं।
पुलिस की जांच में पता चला है कि चार साल पहले ऋषभ एक भयंकर सड़क हादसे का शिकार हुआ था। जिसके बाद वो कई दिनों तक कोमा में भी था। कोमा से बाहर आने के बाद भी उसका शरीर पहले की तरह ठीक नहीं हुआ था। वो खुद को पहले जैसा ठीक करनेे के लिए काफी ज्यादा कोशिश कर रहा था। वो रोजाना जिम भी जाता था। ताकि वो पूरी तरह से ठीक हो सके। लेकिन, काफी प्रयास करने के बाद वो पहले जैसे ठीक नहीं हो सका।
जिसके कारण वो अवसाद में था। बुधवार की शाम को भी वो जिम जाने की बात बोलकर घर से निकला था। लेकिन, देर रात तक उसके वापस न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की थी। गुरुवार की सुबह शिवनाथ नदी में उसकी लाश मिली।