नहर, मेड़ो के बेतरतीबी को लेकर किसानों में नाराजगी सालों से नहीं हुई साफ़ सफाई
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – मध्यम सिंचाई परियोजना में कुंवरपुर जलाशय यकीनन क्षेत्र के किसानों के लिए कुदरत का नायाब तोहफा है जरूर- लेकिन विभागीय उच्चाधिकारियों के उपेक्षा का दंश सालों से झेल रहा है। बांध मेड एवं मुख्य नहर के अलावा लखनपुर की ओर जाने वाले छोटी माइनर में सालों से मरम्मत नहीं होने कारण बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं नहर मेड कई जगहों से टूट फुट गये है। वहीं साफ सफाई के अभाव में झाड़ झखाडो ने अपना डेरा जमा रखा है नहर मेडो की बदहाली को लेकर क्षेत्र के किसानों में काफ़ी नाराजगी है। मौजूदा वक्त में किसान अपने खेतों से धान फसल काटने कार्य में लगे हुए हैं लेकिन नहर किनारे खेतों से धान फसल को खलिहान तक ले जाने में किसानों को इसलिए दिक्कत हो रही है कि- काटे गए धान का बोझा कंधे में ढोकर नहर मेंड़ में चलते नहीं बन पड़ रहा है। लिहाजा किसानों को नहर मेड में उगे झखाडो को काट कर साफ करते हुए रास्ते बनाने पड़ रहे हैं।इस बात को लेकर भी खफा हैं। किसानों का कहना है कि – शासन स्तर से प्रति वर्ष बांध एवं नहर मेडो के मरम्मत साफ सफाई के नाम पर शासकीय मद से राशि खर्च करने जलससाधन विभाग को मिलते तो है जरूर लेकिन कराये गये कार्यों का सार्थक नतीजा क्षेत्र में नजर नहीं आता। जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जाने वाला मरम्मत साफ सफाई कार्य कागज़ों में ही सिमट कर रह जाता हैं। बहरहाल क्षेत्र के किसान परिश्रम कर नहर मेडो की सफाई खुद से करके धान फसल को खलिहान तक ले जाने के जुगत लगा रहे हैं। नहर
साफ सफाई के संबंध में तारीख 1 नवंबर को लखनपुर के किसानों ने विभाग के एसडीओ से फोन पर चर्चा करते हुए पूछा कि नहर मेडो की सफाई पर विभाग ध्यान क्यों नहीं दे रहा ।
इस प्रश्न के जबाव में एसडीओ दुबे ने कहा – कि नहर मेडो में जल्द ही साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य कराये जायेंगे।