अमेरा लहपटरा समिति में हुये गड़बड़ी को लेकर जिला महामंत्री ने सरगुजा कलेक्टर एवं उप पंजीयक को सौंपा ज्ञापन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर:- सरगुजा – किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित सिंह देव के नेतृत्व में 23 सितंबर दिन शुक्रवार को किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री सत्येंद्र राय ने सरगुजा कलेक्टर एवं जिला उप पंजीयक को लहपटरा (अमेरा) समिति में पंजीकृत किसानों को दिये जाने वाले केसीसी ऋण में समिति पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2118-19 से 2021-22 तक भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए सुक्ष्म जांच किये जाने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कारवाही करने मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है । दरअसल लहपटरा (अमेरा) समिति में किसानों के साथ ऋण आवंटन में भारी गड़बड़ी की गई है लहपटरा समिति के पंजीकृत किसान अमीत सिंह देव के समक्ष लगातार शिकायत कर रहे थे कि उनके साथ हुये फर्जीवाड़ा की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। किसानों का कहना है कि लहपटरा समिति में हम किसानों के साथ धोखा किया गया है उनके जानकारी के बिना तथा उनके हस्ताक्षर के बिना किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल लिया गया है। तथा ऋण माफी योजना में फर्जी नाम दर्ज कर भ्रष्टाचार किया गया है। उक्त किसानों के शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सिंह देव ने मामले की सुक्ष्म जांच कराने एवं दोषी व्यक्तियों के उपर सख्त कारवाही कराये जाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में समिति में हुये भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा उजागर करते हुए।
इस अंधेरगर्दी में संलिप्त पदाधिकारियों के उपर सख्त कारवाही करने की मांग किया है खुलासा नहीं होने पर पुनः कलेक्टर के सम्मुख प्रस्तुत होने की भी बात कही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला किसान कांग्रेस महामंत्री सतेंद्र राय के साथ जिला किसान कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशफाक खान, जिला किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मक़सूद हुसैन हुसैन उपस्थित रहे।