देश

हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, छह की मौत…..


(शशि कोन्हेर) : आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर सादाबाद के पास शुक्रवार देर रात्रि 2:30 बजे हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया। इसमें पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई। हाथरस डीएम रमेश रंजन ने मृतकों के स्वजन को एक-एक लाख रुपये मदद देने की घोषणा की ।

घटना रात्रि ढा़ई बजे की है। ग्वालियर के कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहा था। सादाबाद से चार किलोमीटर पहले बढ़ार चौराहे के पास पीछे से आ रहे अनयिंत्रित डंपर कांवड़ियों को रौंदते हुए चला गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 25 वर्षीय रनवीर, 30 वर्षीय जबर सिंह, 40 वर्षीय नरेश पाल, 30 वर्षीय मनोज और 40 वर्षीय रमेश पाल निवासीगण बांघीखुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर शामिल हैं। विकास और अभिषेक को आगरा उपचार के लिए भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान 28 वर्षीय विकास की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। हाथरस के डीएम रमेश रंजन ने मृतकों के स्वजन को एक-एक लाख रुपये मदद देने की घोषणा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button