आज तड़के फिर कोरबा में आ धमकी ईडी की टीम…दो व्यापारियों के यहां छापेमारी
(शशि कोन्हेर) : कोरबा। ईडी की टीमें एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची है। चंद दिनों में यहां ईडी की टीम दूसरी बार पहुंची है। कुछ दिनों पहले निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर ईडी की टीम ने जांच की थी। फिर आज तड़के सुबह ईडी की टीम ने कोरबा के दो व्यापारियों के यहां दस्तक दी है।
सीतामढ़ी स्टेशन रोड़ निवासी पान गुटखा के थोक व्यवसाई शिव अग्रवाल के घर ईडी की टीम तड़के सुबह 5 बजे पहुंची। 6 सदस्यीय ईडी की टीम अपने साथ अर्धसैनिक बलों को भी लेकर पहुंची थी। तड़के ईडी की टीम ने व्यवसाई के घर का दरवाजा खटखटाया और घर के सभी लोगों को जगाया। घर के अंदर दाखिल होने के बाद ईडी की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में एकत्रित कर लिया और पूरे घर की तलाशी कर जांच की। इस दौरान सशस्त्र जवान घर के बाहर मौजूद रहें। करीबन पांच घंटे तक तलाशी लेकर व जांच के बाद टीम वापस लौट गई। मिली जानकारी के अनुसार टीम से यहां कुछ भी नही मिला और टीम खाली हाथ लौटी है।
ईडी की दूसरी टीम सीतामढ़ी के ही निवासी किराना–गल्ला के थोक व्यवसाई रूढ़मल अग्रवाल के घर भी पहुंची। यहां भी सशस्त्र बलों की मौजूदगी में टीम ने जांच की। पर यहां से क्या मिला है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।
ईडी की टीम के द्वारा कोरबा दुबारा वापिस लौटने और पान मसाला तथा किराना व्यवसाई के यहां दबिश देने से व्यापारियों में भय का माहौल है.