देश

जिस चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जितवाया बंगाल का चुनाव…उसके साथ ही, अपने ही भतीजे से भी ममता बनर्जी के रिश्ते कड़वे होने की चर्चा

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ रिश्ते तल्ख होते नजर आ रहे हैं. साथ ही चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनके ‘रिश्‍तों’ में कड़वाहट का मुद्दा पहले ही खबरों में बना हुआ है. इस बीच ममता ने शनिवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई है. प्रशांत के ग्रुप I-PAC और तृणमूल कांग्रेस के रिश्‍तों में तल्‍खी और ममता और उनके भतीजे के बीच मतभेद की रिपोर्टों के बीच यह बैठक आयोजित की जा रही है. बता दें प्रशांत किशोर, पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की धमाकेदार जीत के रणनीतिकार थे. बंगाल में यह चर्चा अब आम हो गई है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संबंधों में अब कड़वाहट आ चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब इन दोनों के बीच सामान्य बातचीत भी नहीं होती और एसएमएस के जरिए संदेश भेजे जाते हैं। बंगाली दैनिक आनंद बाजार पत्रिका ने दोनों के बीच s.m.s. के आदान-प्रदान की जानकारी दी है। अखबार के अनुसार प्रशांत किशोर ने ममता को टेक्स्ट मैसेज में लिखा कि वे बंगाल मेघालय और उड़ीसा में टीएमसी के लिए काम नहीं करना चाहते। इसका जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धन्यवाद कहते हुए दिया। ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच भूमिगत रस्साकशी के इस दौर में एक तीसरा भी कोण है, ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का। आज इन्हीं सब मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई है। उम्मीद की जाती है कि बैठक में इस मामले को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बारे में कोई निर्णायक फैसला हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button