भूतों के डर से घर छोड़कर भागा परिवार….पीछे से हुआ ये बड़ा कांड, अब पीट रहे सिर
(शशि कोन्हेर) : फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को हैरतअंगेज घटना घटी। भूत-प्रेत के डर से एक परिवार नया मकान छोड़कर गांव के पुराने घर में रहने लगा तो चोरों ने मौका पाकर नगदी-जेवर समेत दस लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामचंद्र मौर्य बीएसएनएल कर्मचारी हैं। उन्होंने गांव किनारे नए घर का निर्माण कराया। 27 फरवरी को रामचंद्र के दो बेटों की शादी लक्ष्मणपुर की सगी बहनों के साथ हुई। परिजनों के मुताबिक, अभी कुछ ही दिन बीते थे कि दोनों बहुएं भूत-प्रेत की आशंका को लेकर परेशान रहने लगी। कई बार तो तबीयत भी खराब हो गई।
रामचंद्र ने खूब झाड़-फूंक कराई। लगभग दो महीने तक ओझाओं और तांत्रिकों से पूजा-पाठ कराया, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। रामचंद्र का एक पुराना मकान गांव के अंदर भी है इसलिए उन्होंने फैसला किया कि जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक वहीं रहेंगे। कुछ दिन पहले ही वह नए घर में ताला डालकर गांव के अंदर बने पुराने घर में रहने लगे।
रोजाना सुबह एक चक्कर नए मकान का लगाते थे। गुरुवार सुबह रामचंद्र नए घर पहुंचे तो सारे दरवाजे खुले थे। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे में रखी अलमारी क्षतिग्रस्त थी। रामचंद्र के मुताबिक, अलमारी से एक लाख की नगदी और दोनों बहुओं के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।