मस्जिद के पंखें ने कराया विवाद, चालू व बंद करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर छः गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : (बिजनौर) : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान कर देने वाली बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के चंदक इलाके में मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद पंखा चलाने और बंद करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। घर पहुंचने के बाद पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव बुडगरा में शुक्रवार की शाम नमाज के बाद मस्जिद का पंखा चलाने व बंद करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी। कुछ ही देर में मस्जिद परिसर में ही मारपीट भी हो गई। बीच-बचाव होने पर जब दो पक्ष के लोग अपने-अपने घर पहुंच गए। उनके घर आमने-सामने हैं। इसी विवाद के चलेत उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने स्थिती को काबू किया
इसकी सूचना मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन घटना के तूल पकड़ लेने से और भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। सीओ नजीबाबाद गजेंद्रपाल सिंह, चार थानों की पुलिस, पीआरडी की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिसबल ने स्थिति को संभाला। पुलिस को एक्शन मोड में देखकर असामाजिक तत्व फरार हो गए।
छह उत्पातियों का चालान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से छह उत्पातियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए सभी छह लोगों का चालान कर दिया। पुलिस अन्य उत्पातियों और असामाजिक तत्वों की तलाश में दबिश दे रही है।