बिलासपुर

जमीन खोने वाले अन्नदाताओं ने फील ग्रुप के खिलाफ खोला मोर्चा, नौकरी नही देने से प्रभावित धरने पर बैठे…..

बिलासपुर – कोनी से लगे निरतु घुटकू मे संचालित फील पॉवर और स्टील लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रभावित किसान परिवारो का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 10 साल बाद भी कंपनी ने इसे पूरा नहीं किया है. मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है.

निरतु घुटकू के किसानों को 10 साल पहले, सुनहरा सपना दिखाकर फील ग्रुप नें उनकी जमीन अधिग्रहित कर उसे खरीद लिया. किसानों से कहा गया था प्लांट खुलने पर 50% पर स्थानीय लोगों को यहा रोजगार दिया जाएगा. साथ ही गांव मे स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के लिए कंपनी पैसा खर्च करेगी.बीते 10 सालो मे स्वास्थ्य शिक्षा और विकास तो दूर जिन किसानो की जमीन अधिग्रहित कर प्लांट खड़ा किया गया उन्हें नौकरी तक नहीं दी. प्रभावित किसानों का कहना है कि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. साथ मे जिन लोगों को प्लांट में नौकरी दी गई उन्हें 200 रूपये की दर से गुलाम मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा है.

खेती किसानी के समय जीवन सुख से व्यतीत कर रहे किसानों के सामने अब आर्थिक तंगी छाई है. नौकरी का सपना संजोए किसान परिवारों को जब रोजगार नहीं मिला तब वह फील ग्रुप के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में सड़क पर उतर आये है.

सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीणो और फील ग्रुप के संचालक प्रदीप झा आमने सामने हुए, लेकिन दोनों मे आक्रोश के कारण बात नहीं बनी, ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के खुलने से क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो रहा है,लोग बीमार पड़ रहे है. उन्हें सांस लेने मे तकलीफ हो रही है.साथ ही फसल को भी नुकसान हो रहा है.

फील ग्रुप नें यहाँ करीब 200 एकड़ मे अपना साम्राज्य स्थापित किया है. लेकिन जिन किसानो को प्लांट खोलने के पहले सुनहरा सपना दिखाया था .अब वो छला महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है मांगे पूरा नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button