कर्नाटक के हिजाब विवाद वाली मुस्कान खान के पिता ने कहा…हम नहीं पहचानते वीडियो में दिख रहे शख्स को.. हम भारत में प्रेम से..
अलकायदा के सुप्रीमो अयमान अल जवाहिरी द्वारा कर्नाटक के हिजाब मामले को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर मुस्कान खान के पिता ने कहा है कि वह न तो अलकायदा को जानते हैं और ना उसके सुप्रीमो को। यहां यह बता दें कि मुस्कान खान कर्नाटक की वहीं छात्र है जिसने हिजाब विवाद के दौरान, हिंदू संगठन के छात्रों द्वारा की जा रही नारेबाजी के बीच अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर पूरे देश दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अयमान अल जवाहिरी अलकायदा के चीफ का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अयमान अल जवाहिरी कर्नाटक की इस छात्रा को शाबाशी दे रहे हैं और उसकी सराहना कर रहे थे। इस वीडियो में कही गई बातों के बाद मुस्कान खान के पिता ने अयमान अल जवाहिरी के कमेंट को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि हम भारत में बहुत शांति और सम्मान के साथ रह रहे हैं। इस वीडियो से हमारा कोई लेना देना नहीं है कर्नाटक पुलिस अगर चाहे तो इसकी जांच कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं जानते कि वीडियो में बोल रहा शख्स कौन है। वह क्या कह रहा है उसे हमने आज पहली बार वीडियो में देखा है। वह पता नहीं अरेबिक में क्या कह रहा है। मुस्कान खान के पिता ने कहा कि हम इस देश में शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं।