महिला सरपंच ने सचिव की कॉलर पकड़कर कर दी पिटाई….!
महिला सरपंच ने खुलेआम पंचायत भवन के बाहर अपने पंचायत सचिव की कालर पकड़कर पिटाई कर दी। आरोप है कि सचिव ने फर्जी साइन कर विधायक मद से 10 लाख रुपए स्वीकृत करा लिए। मामला सामने आने के बाद सरपंच ने पंचायत भवन में बैठक बुलाई। आरोप है कि वहां पूछताछ करने पर सचिव ने सरपंच का हाथ पकड़ लिया। दूसरी ओर सचिव ने सरपंच पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। मामले की मौखिक शिकायत जनपद CEO से की गई है। गरियाबंद में एक महिला सरपंच ने भरी सभा में सचिव की पिटाई कर दी। मामला जिले के ग्राम पंचायत कोपरा का है।
महिला सरपंच योगेश्वरी का पंचायत भवन के सामने सचिव जोगेश्वर साहू को पीटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। विवाद जनपद पंचायत कार्यालय में आए पंचायत के एक लेटर से शुरू हुआ। सरपंच योगेश्वरी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत फिंगेश्वर गईं थी। वहां आए लेटर में पंचायत प्रस्ताव भी साथ लगा था। महिला सरपंच ने बताया कि दोनों दस्तावेज में उनके साइन किए गए थे। लेकिन वह उनके नहीं थे। लेटर में कहा गया था कि विधायक मद से समरसता भवन के लिए 10 लाख स्वीकृत हुआ है। इसकी राशि पंचायत खाते में डाल दी जाए। इसके बाद मामले की जांच के लिए सरपंच ने सचिव जोगेश्वर साहू को पंचायत बुलाया।
वहां पर पहले से ही पंच भी मौजूद थे। उनके सामने ही सचिव से फर्जी हस्ताक्षर के बारे में पूछताछ की गई। सरपंच का आरोप है कि वहां सचिव ने उनका हाथ पकड़ा। इसके बाद उन्होंने बचाव में पिटाई कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि सचिव ने फोन पर बातचीत के दौरान फर्जी हस्ताक्षर करने की बात स्वीकार की है। इस बातचीत का ऑडियो वायरल है। सरपंच ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान जांच कराने के लिए CEO को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। वहीं सचिव जागेश्वर साहू का कहना है कि फर्जी हस्ताक्षर की बात नहीं है।