स्वर्गीय व्ही.डी.और ए.डी.आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 25 जनवरी को..
दूसरा सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ स्कूल ने जीता,अब डीएव्ही के साथ होगा फाइनल
बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा
आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी एवं ए.डी.आवटी की स्मृति आयोजित नि:शुल्क अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम छत्तीसगढ़ स्कूल के मध्य खेला गया,जिसमें छत्तीसगढ़ स्कूल ने जीत दर्ज की।अब फाइनल मैच छत्तीसगढ़ स्कूल बनाम डीएवी स्कूल के मध्य 25 जनवरी सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा।
गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में
मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी.आदित्य संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं अध्यक्षता जी.ए.अश्विनी, प्राचार्य प्रयास अकादमी, रमतला, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ.अजय श्रीवास्तव एवं नारायण आवटी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आर पी आदित्य ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और टास करा कर विधिवत मैच प्रारंभ कराया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट फार्मूला नहीं होता है यदि सफल होना है तो खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
डीपीएस स्कूल के कप्तान अयानवीर सिंह भाटिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर टीम आउट हो गई। कप्तान अयानवीर सिंह भाटिया ने सबसे अधिक 21 रन आरुष सिंह 17 रन और काव्य वाधवानी ने 11 रनों का योगदान दिया।छत्तीसगढ़ की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए चेतन कुमार ने हैट्रिक के साथ 7 ओवर में 10 देकर 5 विकेट प्राप्त किए और डीपीएस को पूरी तरह बैकफुट में डाल दिया। इसके अलावा रूपम वैद्य ने भी 3 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात छत्तीसगढ़ स्कूल ने 81 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
जिसमें चेतन कुमार ने 44 रन 30 गेंदो एवं पियूष चंद्रा ने 25 रन 21गेंदो में बनाया।इस प्रकार छत्तीसगढ़ स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अभूतपूर्व ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले चेतन कुमार रहे। इन्हें ट्रॉफी और 2100 रूपये नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण आवटी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह ,रितेश शुक्ला,आलोक श्रीवास्तव,आशीष शुक्ला,ओपी यादव,दिलीप सिंह,विनय गायकवाड,उपस्थित थे.
आज के मैच के निर्णायक सी एम बिस्वास और अभिनव शर्मा एवं स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, मोहम्मद जाकिर और वीडियो एनिलिसिस मोईन मिर्जा थे।ऑब्जर्वर के रूप में सुनील मिश्रा, अभ्युदय तिवारी,अनिक कौशिक, आसिफ अली ,आशीष लहरें और रितेश यादव उपस्थित थे।यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।