संभाग का पहला दैनिक अखबार लोकस्वर हुआ 46 बरस का, स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने माँ के नाम लगाया पौधा….
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – संभाग का पहला दैनिक लोकस्वर अखबार ने अपनी स्थापना के 46वें बरस में प्रवेश किया। स्थापना दिवस का भव्य समारोह सकरी के न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में आयोजित किया गया। यहां आमंत्रित मेहमानों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में शामिल होकर पौधरोपण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले कॉलेज परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाया। समारोह को संबोधित करते श्री साहू ने कहा कि बचपन से वे लोकस्वर अखबार की प्रति देख रहे हैं। समाचारों की विश्वसनीयता की इस परंपरा को बनाए रखने के लिए लोकस्वर के प्रधान संपादक अशोक अग्रवाल को उन्होंने बधाई दी।
वहीं विधायक अमर अग्रवाल ने कहा अखबार की शुरूआत हमारे द्वारा की गई थी, जिसके बाद अशोक अग्रवाल को इस समाचार पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके नेतृत्व में इसका प्रकाशन लगातार किया जा रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर डेंटल कॉलेज परिसर में लगभग साढ़े 4 सौ पौधे उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने लगाकर हरियाली बढ़ाने अपनी सहभागिता निभाई। यहां पहुंचे सभी अतिथियों और आमंत्रित जनों को लोकस्वर की टीम ने स्मृति चिन्ह भेंटकर इस दिवस को यादगार बनाया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरूद्दीन समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अलग-अलग संस्था प्रमुख यहां मौजूद रहे। दैनिक लोकस्वर अखबार के संपादक मनोज शर्मा और यूनिट हेड आनंद मिश्रा, सिटी चीफ दिलीप यादव ने सभी अतिथियों का आभार जताया।