देश

18 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी ने सांसद के तौर पर ली शपथ….

आज 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। पीएम मोदी के बाद जब सांसदों ने शपथ लेना शुरू किया, प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। सबसे पहले पीएम मोदी सांसद के तौर पर शपथ ली। इसके बाद अमित शाह, राजनाथ, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों ने शपथ ली। जैसे ही एनडीए सांसदों ने शपथ लेना शुरू किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी। पीएम ने कहा कि कल 25 जून है, 50 साल पहले इसी दिन संविधान पर काला धब्बा लगा दिया गया था। हम कोशिश करेंगे कि देश में कभी भी ऐसी कालिख न लग सके। उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिला , यह अवसर 60 साल बाद आया है जो की गौरव की बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button