सफेद भालू के शावक को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित छोड़ा..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : मरवाही : मरवाही वन मंडल के मरोहा बीट में सुबह ग्रामीणों को भालू का एक सफेद शावक मिला था जो कि काफी बीमार नजर आ रहा था । जंगल से भटक कर गांव की तरफ आए इस सफेद भालू को जब गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को खबर देने के बाद जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती।
तब तक ग्रामीणों ने ही उस शावक की देखभाल की ।वन विभाग ने जंगल में अलग अलग जगह पर 8 ट्रैप कैमरे लगाते हुए कैमरे की मदद से बिछड़े हुए शावक की मों को खोज निकाला । ट्रेप कैमरे में एक मादा भालू अपने एक और सफेद शावक के साथ नजर आ रही थी ।
कल देर रात बिलासपुर से आए कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर के जंगल सफारी से पेण्ड्रा पहुची पशु चिकित्सको की टीम के समक्ष सफेद भालू के शावक को उसकी माँ से मिलाने के लिए प्रयास किया गया ।
जिस जगह पर भालू अचेत मिला था उस जगह के नजदीक ही कल शाम से वन कर्मचारियों की टीम चार पहिया वाहन के अंदर छुपकर सफेद भालू की माँ का इंतजार कर रहे थे और उन्हें कामयाबी भी मिली काफी समय इंतजार करने के बाद सफेद भालू की माँ और एक अन्य सफेद भालू वहां पर पहुचा उसी दौरान वन कर्मचारियों ने तत्काल सफेद भालू के शावक को पिजरे से छोड़ा जिसके बाद सफेद भालू का शावक वहां से भागकर अपनी माँ से मिल गया और उन्ही के साथ जंगल मे निकल गया।
मौके पर मौजूद वन कर्मचारियों की मानें तो उस दौरान शावक की माँ काफी आक्रामक थी और काफी तेज तेज आवाज कर रही थी , जैसे ही उसे उसका शावक मिला वो अपने दोनो शावकों के साथ जंगल में निकल गई।जिसके बाद वन विभाग कानन की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर से पहुचे डॉक्टरों की टीम ने भी राहत का सास ली।
मां के पास पहुंचा बिछड़ा सफेद भालू शावक, दो दिन पहले सड़क पर मिला था भूखे-प्यासे
मरवाही। दो दिन पहले अपने परिवार से बिछड़ा सफेद भालू शावक आखिरकार अपनी मां और शावक भाई से मिला. मरवाही वनमंडल विभाग को भालू शावक को उसकी मां भालू से मिलाने में बड़ी सफलता मिली. मरवाही वन मंडल के DFO रौनक गोयल ने इसकी पुष्टि की.