विदेश

दुश्मन देश के पूर्व कप्तान ने कहा…भारत में अभी वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को ड्राप कर सके..!

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि भारत में ऐसा चयनकर्ता नहीं पैदा हुआ है जो खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके। 33 वर्षीय विराट कोहली इन दिनों करियर के सबसे खराब फॉर्म में हैं। साल 2022 में विराट का तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बल्लेबाजी औसत 25.50 का है।



इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली 25 गेंद में 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इससे पहले टी20 सीरीज के दूसरे और टी20 में वो केवल 1 और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। इससे पहले बर्मिंघम में खेले गए पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में विराट 11 और 20 रन बना सके।


राशिद लतीफ से यू ट्यूब चैनल के साथ बातचीज के दौरान पूछा गया कि यदि विराट कोहली को टीम से बाहर कर दिए जाए। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, इंडिया में वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके।



विराट कोहली पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट में जड़ा था। उसके बाद प्रशंसक और विराट खुद बेसब्री से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनका यह दु:ख और प्रशंसकों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button